इनक्यूबेशन सेंटर स्थापित करने के लिए UBI ने आईआईटी IIT (बीएचयू ) से किया समझौता
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने आईआईटी (बीएचयू) वाराणसी के साथ एक संयुक्त इनक्यूबेशन सेंटर स्थापित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए. श्री प्रमोद कुमार जैन,आईआईटी (बीएचयू) वाराणसी के निदेशक, की उपस्थिति में श्री विकास कुमार दुबे, आईआईटी (बीएचयू) वाराणसी के डीन (आर & डी) और गिरीश जोशी, यूनियन बैंक के अंचल प्रमुख, वाराणसी, ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए. इस इन्क्यूबेशन सेंटर का नाम ‘आईआईटी (बीएचयू) वाराणसी-यूनियन बैंक ऑफ इंडिया इन्क्यूबेशन सेंटर’ होगा. जेआईसी की स्थापना यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की वित्तीय सहायता से की जा रही है और इसके परिचालन का प्रबंधन आईआईटी (बीएचयू) वाराणसी द्वारा किया जाएगा.
आत्मनिर्भर भारत की विचारधारा के अनुरूप विनिर्माण और सेवाओं दोनों में तकनीकी प्रगति का वित्तपोषण करके समाज तथा बैंक के ग्राहकों की सेवा करना यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के लिए अनिवार्य है. इनक्यूबेशन सेंटर के माध्यम से यूनियन बैंक युवाओं को स्वरोजगार के लिए हर प्रकार की आर्थिक सहायता प्रदान करेगा. आईआईटी (बीएचयू) वाराणसी के निदेशक द्वारा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक उद्यमियों की प्रतिक्रिया के आधार पर तकनीकी उन्नति अनुसंधान कार्यक्रम आरंभ करने के प्रस्ताव को सराहा गया.