तेलअवीव में खुलेगा UAE का दूतावास
संयुक्त अरब इमारात ने तेलअवीव में अपना दूतावास खोलने का फैसला कर लिया है। संचार माध्यमों ने यूएई की मंत्री परिषद में तेलअवीव में संयुक्त अरब इमारात के दूतावास खोले जाने पर सहमति हो गई है।
इस्ना समाचार एजेन्सी ने रोएटर के हवाले से यह सूचना दी है। रोएटर के अनुसार दुबई के शासक एवं अबूज़बी के प्रधानमंत्री “मुहम्मद बिन राशिद आले मकतूम” की अध्यक्षता में रविवार को हुई बैठक में तेलअवीव में यूएई के दूतावास को खोले जाने पर सहमति हो गई। सूत्रों का कहना है कि यूएई का यह फैसला, जो बाइडेन की सरकार का समर्थन हासिल करने के उद्देश्य से किया गया है।
याद रहे कि डोनाल्ड ट्रम्प के दबाव में यूएई सहित कुछ अरब देशों ने इस्राईल के साथ अपने संबन्ध सामान्य किये थे। 13 अगस्त 2020 को इस्राईल और संयुक्त अरब इमारात के बीच कूटनीतिक संबंधों की स्थापना की आधिकारिक घोषणा की गई थी।