मैच फिक्सिग मामले में UAE के 2 खिलाड़ी सस्पेंड
नई दिल्ली। दुनिया भर में फैली महामारी कोरोना वायरस के बीच हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हुई है। वहीं इस बीच खेल के साथ भ्रष्ट्राचार की भी वापसी हुई है। रविवार को आईसीसी ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के 2 खिलाड़ियोंं को सस्पेंड कर दिया है। यूएई की टीम की ओर से खेलने वाले 2 खिलाड़ियों आमिर हयात और अशफाक अहमद पर एंटी करप्शन एक्ट के तहत आरोप तय किये हैं और दोनों खिलाड़ियों को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।
आईसीसी ने दोनों खिलाड़ियोंं को 14 दिन के अंदर जवाब देने के लिये कहा है। अगर यह खिलाड़ी जवाब देने में नाकाम रहते हैं तो उन पर आजीवन बैन लगाया जा सकता है।
आईसीसी की ओर से जारी की गई प्नेस रिलीज में कहा गया है कि, ‘ दोनों खिलाड़ियों के पास तय किये गये आरोपों का जवाब देने के लिए 13 सितंबर से 14 दिन का समय है। आईसीसी अभी इन आरोपों के संबंध में जवाब दाखिल होने तक किसी भी तरह का बयान जारी नहीं करेगा।’
उल्लेखनीय है कि यूएई क्रिकेट बोर्ड ने अशफाक को पिछले साल अक्टूबर में ही आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर के दौरान सस्पेंड किया था, हालांकि तब उन पर आधिकारिक रूप से आरोप नहीं तय किये गये थे। इन दोनों खिलाड़ियों पर पैसा लेकर मैच फिक्स करने और मैच के दौरान जान बूझकर खराब प्रदर्शन करने का आरोप लगा हुआ है।