UP विधानसभा के सामने किया दो महिलाओं ने आत्मदाह, एक की मौत की खबर!
लखनऊ: ज़मीन के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के प्रयास में नाकाम होने पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री कार्यालय लोकभवन के सामने दो महिलाओं ने अपने ऊपर तेल छिड़ककर आग लगा ली| इस घटना में एक महिला की मौत होने की बात कही जा रही है जबकि दूसरे को अस्पताल भेजा गया हैं जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.
सूत्रों के मुताबिक ज़मीन के विवाद में अपनी फरियाद लेकर यह परिवार सरकारी कार्यालयों में और पुलिस थानों में भटक रहा मगर उनकी मदद कोई नहीं कर रहा था. आज इसी सिलसिले अमेठी की यह दोनों महिलाऐं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने की आस में लोक भवन पहुंची मगर उन्हें निराशा हाथ लगी शायद इसीलिए इन्होने आत्मदाह का तरीका अपनाया है.
घटना के बाद राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी आनी शुरू हो गयी हैं| कांग्रेस ने इस घटना की न्यायिक जांच की मांग की है| कांग्रेस नेत्री आराधना मिश्रा मोना (aradhna mishra mona) ने ट्वीट करते हुए अमेठी की सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर निशाना साधा है |
उन्होंने ट्वीट में कहा- गुंडों की प्रताड़ना से व मामले की सुनवाई न होने से परेशान अमेठी की 2 महिलाओं ने विधानसभा लखनऊ के सामने आत्मदाह का प्रयास किया
स्मृति ईरानी जी अमेठी की जनता की आज यह दुर्दशा है। अधिकारीयों के लचर रवैये से जनता त्रस्त है
मुख्यमंत्री जी तत्काल पूरे मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए
वहीँ आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह (sanjay singh) ने भी इस घटना की फोटो ट्वीट की है