पाकिस्तान के सिंध प्रांत में दो ट्रेनों की टक्कर, 40 लोगों की मौत
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के सिंध प्रांत के घोट ज़िले में ट्रेन हादसे में 40 लोगों की मौत और कई घायल हुए हैं. दुर्घटना सिंध प्रांत के घोटकी ज़िले के रेती और दहारकी स्टेशनों के बीच हुई, जहां मिल्लत एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के बाद सर सैयद एक्सप्रेस से टकरा गई. सूचना मिलते ही मौके पर राहत टीम रवाना हो गई. बचाव अभियान जारी है.
चश्मदीदों के मुताबिक- सब मिल्लत एक्सप्रेस पटरी से उतरकर दूसरी ट्रेन से टकराई तो उस समय ज्यादातक यात्री सो रहे थे. यही नहीं राहत और बचावकर्मी हादसा होने के करीब डेढ़ घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंचे, तब तक वहां मौजूद लोगों ने फंसे लोगों को बाहर निकाला. दुर्घटना होने के बाद दोनों ट्रैक बंद कर दिए गए हैं. पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने घटना पर दुख जताया है और जांच के आदेश दिए हैं.
बता दें कि पाकिस्तान में अक्सर ट्रेन हादसे होते रहते हैं. पटरियों की हालत खराब है. आज भी अंग्रेजों के जमाने की बिछाई हुई पटरियां है. भ्रष्टाचार के चलते रेल नेटवर्क पर सही से काम नहीं किया गया है. अक्टूबर 2019 में भी कराची से रावलपिंडी जाते समय एक ट्रेन में आग लगने से करीब 75 लोगों की मौत हो गई थी.