देश में दो नए कोरोना स्ट्रेन ने दी दस्तक, पांच मामले मिले
नई दिल्ली: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के प्रमुख डॉ.गोपाल भार्गव ने कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर बड़ी जानकारी दी है। मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता में भार्गव ने कहा, “भारत में दक्षिण अफ्रीका और ब्राज़ील में मिले कोरोना के नए स्ट्रेन के कुल पांच मामले मामले मिले हैं। सभी पीड़ितो की जांच कर उन्हें क्वारंटाइन में रखा गया है।
चार लोगों में नया स्ट्रेन पाया गया
उन्होंने कहा, “पिछले दिनों अफ्रीका से लौटे चार लोगों में नया स्ट्रेन पाया गया, वहीँ एक फरवरी को ब्राज़ील से लौटे व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया। उन्होंने कहा, “नए स्ट्रेन पर वैक्सीन की प्रभावशीलता का आकलन करने के लिए प्रयोग चल रहे हैं। दक्षिण अफ्रीकी और ब्राज़ीलियाई संस्करण ब्रिटेन में मिले संस्करण से भिन्न हैं।
87 लाख से ज्यादा लोगों को
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजीव भूषण ने बताया, “देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 140,000 है, वर्तमान में सकारात्मकता दर 5.23 प्रतिशत है। इसी के साथ अब तक 87 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है।