लाखों के आभूषण व नगदी के साथ दो नेपाली गिरफ्तार
- तेलंगाना से चोरी कर दोनो हुए थे फरार
- एसएसबी जवानो ने तेलंगाना पुलिस के हवाले किया
रिपोर्ट-रमेश चन्द्र गुप्ता
बहराइच। एसएसबी 42वी वाहिनी की रुपईडीहा बीओपी के जवानों ने तेलंगाना पुलिस की सूचना पर भारत-नेपाल बार्डर पर तलाशी के दौरान नेपाली महिला व पुरूष को 9 लाख कीमत के सोने-चांदी के जेवरात नगदी व अन्य सामान के धर दबोचा। एसएसबी टीम ने भारत-नेपाल बार्डर पहुंची तेलंगाना पुलिस के सुपुर्द दोनो नेपालियो को कर दिया।
सीमा चैकी रुपईडीहा के प्रभारी सहायक कमांडेंट अनिल कुमार यादव ने बताया कि तेलंगाना राज्य पुलिस के निरीक्षक लावाडी बालू चैहान द्वारा सूचना दी गई कि नेपाली मूल की एक महिला व एक पुरूष तेलंगाना से आभूषण व नगदी समेत अन्य सामान चोरी कर भागे है। वही दोनो चोरो के नेपाली होने के चलते रुपईडीहा-नेपालगंज बॉर्डर पर आने की शंका थी। इस सूचना के मिलते ही नेपाल सीमा से सटे सभी बॉर्डर चैकियो पर तैनात जवानो को अलर्ट कर दिया गया।
रुपईडीहा-नेपालगंज बॉर्डर पर तैनात जवानो ने रुपईडीहा से नेपालगंज जा रहे 2 संदिग्ध महिला व पुरूष को रोककर पूछताछ की और एसएसबी महिला जवान संतोष व शिल्पा देवी द्वारा नेपाली महिला की तलाशी व पुरूष जवानो द्वारा नेपाली पुरूष की तलाशी के दौरान 186.27 ग्राम सोने के जेवर, 320 ग्राम चांदी के जेवर, 5330 रुपये कैश, 2 घड़ियां व 2 मोबाइल बरामद हुए है। पकड़े गये नेपालियो की पहचान ललित पुत्र प्रकाश कामी निवासी ग्राम पंचपुरी वार्ड नम्बर 10 जिला सुर्खेत व जान्हवी पत्नी प्रेम सिंह निवासी ग्राम थापापुर वार्ड नम्बर 2 जिला कैलाली, नेपाल के रूप में हुई है।
इस बीच सूचना मिलते ही तेलंगाना की महिला व पुरूष पुलिस टीम रुपईडीहा बार्डर पहुंची। जहां सभी औपचारिताये पूर्ण कर दोनो नेपाली अभियुक्तो को तेलंगाना पुलिस के निरीक्षक एल0बी0 चैहान, एसआई बलराम, का0 राजू नागराजू, रोहित भन्सारी व पूर्णिमा को सौप दिया गया।