बसपा के दो पूर्व दिग्गजों ने अखिलेश से की मुलाक़ात
लखनऊ ब्यूरो
उत्तर प्रदेश में चुनावी पारा चढ़ता जा रहा है, लखनऊ में जहां संजय निषाद की पार्टी का भाजपा के साथ गठबंधन का एलान हुआ वहीँ सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से बसपा के दो दिग्गज नेताओं राम अचल राजभर और लालजी वर्मा ने मुलाकात की है। प्रदेश की राजधानी में हुई इन ताज़ा चुनावी घटनाक्रम ने प्रदेश के चुनावी जोड़ तोड़ और गठजोड़ की सियासत को और धार दे दी है.
गौरतलब है कि राम अचल राजभर अकबरपुर से पांच बार विधायक चुने गए हैं। मायावती सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रहे हैं। राजभर बड़े कद वाले नेता हैं। बसपा के प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय महासचिव भी रहे हैं।
वहीं लालजी वर्मा रसूखदार नेता रहे हैं। लालजी वर्मा भी राम अचल राजभर की तरह बसपा सरकार में मंत्री रहे हैं। इसके अलावा बसपा सरकार में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाते रहे हैं। इससे पहले भी बसपा से निष्काषित कई विधायक अखिलेश यादव से मुलाक़ात कर चुके हैं.
अखिलेश यादव जहाँ इस मुलाकात को महज़ शिष्टाचार भेंट बता रहे हैं वहीं राजनीतिक में इसे विशुद्ध चुनावी बैठक बताया जा रहा है.