दिल्ली:
बीजेपी शासित राज्यों में दलितों पर अत्याचार के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. मध्य प्रदेश, यूपी के बाद अब गुजरात से भी ऐसी ही खबर सामने आ रही है. यहां दो दलित भाइयों की हत्या कर दी गई है. मामला जमीन विवाद का बताया जा रहा है. खबरों के मुताबिक, सुरेंद्र नगर जिले में कथित भूमि विवाद को लेकर अन्य जाति के लोगों के एक समूह ने दो दलित भाइयों पर हमला कर दिया, जिसमें दो दलित भाइयों की मौत हो गई। सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

चूड़ा तहसील के समधियाला गांव के अलजीभाई परमार और मनुभाई परमार (दोनों 50 वर्ष) पर बुधवार को तेज धार वाले हथियारों से हमला किया गया। उन्हें तुरंत सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

सुरेंद्रनगर जिले के पुलिस अधीक्षक हरेश दुधात ने बताया कि घटना का कारण दो पक्षों के बीच चल रहा भूमि विवाद है. उन्होंने कहा कि इस विवाद को लेकर मामला कोर्ट में विचाराधीन है. दुधात ने आगे कहा कि आरोपी काठी-दरबार समुदाय से थे. इस घटना से इलाके के दलित समुदाय में आक्रोश और चिंता फैल गई है।