लखनऊ-हरदोई रोड पर दो बसों में टक्कर, 6 मुसाफिरों की मौके पर मौत
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लखनऊ-हरदोई रोड पर दो रोडवेज बसों के बीच भीषण टक्कर में कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार ये घटना उस समय हुई जब लखनऊ के बाहरी इलाके में यूपी रोडवेज की दो बसें और एक ट्रक में टक्कर हो गई। ये घटना बुधवार सुबह काकोरी पुलिस स्टेशन के करीब हुई। मरने वालों में एक बस ड्राइवर भी शामिल है।
घायलों की हालत गंभीर
पुलिस के अनुसार पांच घायलों की स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है। इनका इस्तेमाल किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है। इस बीच काकोरी एसीपी एसएम कासिम अबिदी ने इस बात की पुष्टि की है कि 6 लोगों की मौत हुई है और 8 घायल हैं।
ओवरटेक करने में हुआ हादसा
काकोरी पुलिस स्टेशन के एक पुलिसकर्मी ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब रोडवेज की एक बस लखनऊ की ओर से आ रही थी। इस बस ने ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की और इस दौरान इसकी टक्कर दूसरे रोडवेड बस से हो गई। पुलिस ने बताया है कि इस हादसे में एक दोपहिया चालक भी घायल हुआ है जो वहीं पास में था।
25 यात्री थे सवार
वहीं, ट्रक चालक ने बताया कि जब दो बसों की टक्कर हुई तो उसे कुछ भी ख्याल नहीं रहा और उसने भी अपने वाहन से नियंत्रण खो दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार ये सड़क दुर्घटना सुबह करीब 6.30 बजे हुई। इन दोनों बसों में 25 यात्री सवार थे।