डेडलाइन ख़त्म होते ही बड़े बड़े नामों के अकाउंट से गायब हो गया ट्विटर का ब्लू टिक
दिल्ली:
ट्विटर ने 20 अप्रैल की रात 12 बजे के बाद अपने प्लेटफॉर्म से वेरिफाइड अकाउंट्स से ब्लू टिक हटा दिया है। नई पॉलिसी के मुताबिक कंपनी ने उन अकाउंट्स से ब्लू टिक हटा दिए हैं, जिन्होंने ट्विटर ब्लू प्लान के लिए भुगतान नहीं किया था। जिन लोगों के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया गया है उनमें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, क्रिकेटर विराट कोहली, रोहित शर्मा, अभिनेता अमिताभ बच्चन, सलमान खान, शाहरुख खान, अक्षय कुमार जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं.
इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस समेत कई राजनीतिक दलों के ट्विटर अकाउंट से भी ब्लू टिक हटा दिया गया है. कई बड़े अधिकारियों, समाजसेवियों, मशहूर वकीलों, पत्रकारों और अन्य लोगों के ट्विटर प्रोफाइल से ब्लू टिक भी हटा दिए गए हैं. दरअसल, ट्विटर के मालिक एलोन मस्क ने 12 अप्रैल को घोषणा की थी कि ‘लीगेसी ब्लू चेकमार्क को हटाने की आखिरी तारीख 4/20 है।’ इससे पहले उन्होंने ब्लू टिक के लिए सब्सक्रिप्शन फीस की घोषणा की थी। और अब जिन करोड़ों यूजर्स ने पेमेंट नहीं किया है उनके लिए ब्लू टिक हटा दिया गया है।
Android और iOS Twitter ऐप्स के लिए Twitter Blue का सदस्यता शुल्क $11 प्रति माह और Twitter वेब के लिए $8 प्रति माह है। भारत में, आपको एंड्रॉइड और आईओएस ट्विटर ऐप पर ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए प्रति माह 900 रुपये और ट्विटर वेब पर 650 रुपये प्रति माह का भुगतान करना होगा। ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के वार्षिक पैक पर 12% की छूट प्राप्त करें।