Twitter ने मोदी सरकार को फिर उकसाया, एक घंटे के लिए लॉक किया रविशंकर प्रसाद का अकाउंट
नई दिल्ली: केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ट्विटर ने उनके अकाउंट को करीब एक घंटे तक लॉक कर दिया और दोबारा इसे बहाल किया गया. उन्होंने लिखा कि ट्विटर ने इसके पीछे अमेरिका की डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट एक्ट (DMCA) को वजह बताई. रविशंकर प्रसाद ने बताया कि ट्विटर की ये कार्रवाई सूचना प्रौद्योगिकी नियम 2021 (इंटरमीडियरी गाइडलाइंस एंड डिजिटल मीडिया एथिक्स कोड) के नियम 4(8) का उल्लंघन है, जिसके तहत उन्होंने अकाउंट का एक्सेस हटाने से पहले कोई नोटिस नहीं दिया.
रविशंकर प्रसाद ने अकाउंट लॉक होने और दोबारा एक्सेस मिलने का स्क्रीनशॉट पर ट्विटर पर शेयर किया है. अकाउंट लॉक करने पर मिली नोटिस में लिखा है, “आपके अकाउंट को लॉक किया गया है क्योंकि ट्विटर को आपके अकाउंट से पोस्ट किए गए कंटेंट पर डिजिटिल मिलेनियम कॉपीराइट एक्ट की शिकायत मिली है. डीएमसीए के तहत कॉपीराइट का दावा करने वाला ट्विटर को नोटिफाई कर सकता है कि यूजर ने उनके कॉपीराइट कामों का उल्लंघन किया है. इस नोटिस के मिलने पर, ट्विटर संबंधित कंटेंट को हटाएगा.”
अकाउंट एक्सेस बंद करने पर रविशंकर प्रसाद ने लिखा, “यह साफ है कि मेरे बयानों के कारण ट्विटर ने इस तरह की मनमाना कार्रवाई की है. खासकर टीवी चैनलों पर दिए मेरे इंटरव्यू के शेयर होने और इसके बड़े प्रभाव ने ट्विटर को साफ तौर पर परेशान कर दिया है.”
उन्होंने आगे लिखा कि यह अब साफ है कि ट्विटर क्यों इंटरमीडियरी गाइडलाइंस को मानने से इनकार कर रहा है, क्योंकि अगर ट्विटर ऐसा करता है तो वह अपने एजेंडे में फिट नहीं बैठने वाले किसी व्यक्ति के अकाउंट का एक्सेस मनमाने तरीक से बंद नहीं कर पाएगा. रविशंकर प्रसाद ने लिखा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि कौन सा प्लेटफॉर्म क्या करता है, उन्हें नए आईटी नियमों को मानना ही पड़ेगा और उसके साथ कोई समझौता नहीं होगा.
उन्होंने लिखा, “ट्विटर की इस कार्रवाई से पता चलता है कि वे फ्री स्पीच के अगुआ नहीं है जिसका वे दावा करते हैं. बल्कि उनकी रुचि सिर्फ अपना एजेंडा चलाने में है. इस धमकी के साथ कि अगर आप उनके नक्शेकदम पर नहीं चलेंगे तो वे आपको जबरन अपने प्लेटफॉर्म से हटा देंगे.”