टीम इंस्टेंटखबर
कांग्रेस पार्टी और ट्विटर के बीच जारी विवाद के बीच ट्विटर ने बहरत में कंपनी के हेड मनीष माहेश्वरी का अमेरिका ट्रांसफर कर दिया है. गौरतलब है कि आज ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने ट्विटर पर गंभीर आरोप लगाते हुए उसे पक्षपाती और लोकतंत्र विरोधी करार दिया है.

ट्विटर इंडिया के प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किए जाने के करीब दो साल बाद मनीष माहेश्वरी को अमेरिका में ट्विटर के संचालन कार्यों के लिए बुलाया गया है. मनीष माहेश्वरी ने अप्रैल 2019 में नेटवर्क 18 छोड़कर ट्विटर इंडिया को जॉइन किया था. अमेरिका में उनका पद रेवेन्यू स्ट्रेटजी एंड ऑपरेशन्स में सीनियर डायरेक्ट का होगा.

गौरतलब है कि महेशवरी पिछले कुछ समय से विवादों में भी रहे हैं. बताया गया कि उन्होंने ट्विटर पर ट्विटर इंडिया का मैनेजिंग डायरेक्टर लिख रखा है, लेकिन असल में कहते हैं कि वो ट्विटर अमेरिका को रिपोर्ट करते हैं.