दिल्ली:
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर आज उस समय बड़े संकट में आ गया जब नए मालिक एलन मास्क के नए फरमानों के खिलाफ बग़ावत करते हुए ट्विटर के सैकड़ों कर्मचारियों ने इस्तीफ़ा दे दिया. इसके बाद ट्विटर के सभी ऑफिस अस्थायी रूप से बंद कर दिए गए जो अब 21 नवंबर को खुलेंगे. दरअसल नई पॉलिसी से लेकर छंटनी तक के फैसले के बाद ट्विटर के कर्मचारियों पर मस्क लगातार काम का भी दवाब बढ़ा रहे हैं।

इस हफ्ते की शुरुआत में मस्क ने कर्मचारियों को भेजे गए एक मेल में कहा कि ट्विटर को और ज्यादा सफल बनाने के लिए उन्हें (कमर्चारी) और ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है। कर्मचारियों को इसके लिए मानसिक रूप से तैयार होने के लिए 36 घंटे का समय दिया कि क्या वे रुकेंगे या तीन महीने की एडवांस सैलरी के साथ कंपनी छोड़ेंगे।

मस्क की ओर से किए गए इस मेल के बाद करीब 100 से अधिक कर्मचारियों ने मस्क के दूसरे विकल्प के साथ जाने का फैसला किया। कंपनी के सूत्रों का हवाला देते हुए मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि सैकड़ों कर्मचारियों ने अपना इस्तीफा दे दिया। सैकड़ों कर्मचारियों ने गुरुवार को ट्विटर के स्लैक में विदाई संदेश और सलामी इमोजी पोस्ट करना शुरू कर दिया और कहा कि उन्होंने मस्क के अल्टीमेटम को ठुकरा दिया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलन मस्क की ओर से एक फॉर्म भी कर्मचारियों से भरवाया जा रहा है जिसमें कंपनी की ओर से जारी की गई शर्तों के बारे में बताया गया है। कहा गया है कि अगर कोई इन शर्तों से सहमत नहीं है तो फिर वह कंपनी से इस्तीफा देकर घर जा सकता है। ऐसा करने वालों को अगले तीन महीने का वेतन दिया जाएगा।