टीवी एक्टर नितेश पांडे की दिल का दौरा पड़ने से मौत
टीवी इंडस्ट्री से एक के बाद एक चौंकाने वाली खबरें आ रही हैं। बुधवार सुबह एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय के निधन की खबर ने सभी को हैरान कर दिया. और अब दिग्गज अभिनेता नितेश पांडेय ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. कार्डिएक अरेस्ट के कारण 51 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। उन्होंने मुंबई के पास इगतपुरी में अंतिम सांस ली। मौत से कुछ घंटे पहले एक्टर ने अपने रिजॉर्ट से एक वीडियो पोस्ट किया था। जिसमें वे हॉलिडे एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं। नितेश उत्तराखंड के अल्मोड़ा के रहने वाले थे।
नितेश पांडे के निधन से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। सोशल मीडिया पर फैन्स और सेलेब्स नम आंखों से एक्टर को अंतिम विदाई दे रहे हैं. उनके लिए यकीन करना मुश्किल होता जा रहा है कि एक मुस्कुराता हुआ चेहरा आज उनके बीच नहीं है. वह पिछले 25 सालों से भारतीय टेलीविजन का लोकप्रिय चेहरा थे।
अनुपमा शो के लीड एक्टर सुधांशु पांडे ने नितेश के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने बताया कि दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग थी. उन्हें अभी भी अभिनेता की मौत पर विश्वास नहीं हो रहा है। अनुपमा शो के दौरान इनकी बॉन्डिंग हो गई थी। दोनों वेब शोज, फिल्मों और ओटीटी कंटेंट पर खूब बातें करते थे। दोनों की आखिरी मुलाकात कुछ समय पहले सेट पर हुई थी।
नितेश ने अपने करियर की शुरुआत थिएटर से 1990 में की थी। वह कई हिंदी फिल्मों और टीवी शो में नजर आए। उन्होंने फिल्म ओम शांति ओम में शाहरुख खान के असिस्टेंट का रोल प्ले किया था। उन्हें बधाई दो, रंगून, हंटर, दबंग 2, बाजी, मेरे यार की शादी है, मदारी जैसी फिल्मों में देखा गया था। टीवी शोज की बात करें तो उन्होंने साया, अस्तित्व…एक प्रेम कहानी, हम लड़कियां, इंडियावाली मां, हीरो-गेबे मोड ऑन में अपने बेहतरीन काम से सबका दिल जीत लिया।
नितेश अपनी दमदार आवाज के लिए भी मशहूर थे। ड्रीम कैसल प्रोडक्शंस नाम से उनका अपना प्रोडक्शन हाउस था। वहां वे रेडियो शो बनाते थे। उन्होंने लोकप्रिय शो अनुपमा में धीरज कपूर की भूमिका निभाई। उन्होंने शो में अनुज के दोस्त बनकर एंट्री ली थी। सीरियल में उनका ट्रैक अभी भी चल रहा था। नितेश की शादी 1998 में अश्विनी कालसेकर से हुई थी। लेकिन यह शादी ज्यादा दिन नहीं चली। दोनों का 2002 में तलाक हो गया था। बाद में नितेश ने टीवी एक्ट्रेस अर्पिता पांडे से शादी कर ली।