वर्ल्ड कप से पहले श्रीलंकाई क्रिकेट में उथल पुथल, शनाका से छिन सकती है कप्तानी
कोलोंबो:
एशिया कप के फ़ाइनल में बेहद शर्मनाक हार का असर श्रीलंका क्रिकेट पर ज्यादा हुआ है. खबरें आ रही हैं कि श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान दासुन शनाका से इस्तीफ़ा लिया जा सकता है. खबरों के मुताबिक श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड आज दासुन शनाका के कप्तानी से हटाए जाने पर मुहर लगा सकता है.
बता दें कि एशिया कप 2023 के फाइनल में भारत से करारी हार के बाद शनाका की काफी आलोचना हुई थी. क्लाउडी कंडीशन में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के उनके फैसले पर सवाल उठे थे, जिसके बाद से ही उनकी कप्तानी पर तलवार लटक रही थी. यही वजह है कि श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड इतना बड़ा फैसला लेने जा रहा है. बाद में कुछ श्रीलंकाई फैंस की तरफ से मैच फिक्सिंग के आरोप भी लगाए गए और पुलिस में FIR दर्ज कराकर जांच की मांग की गयी।
ख़बरों के मुताबिक कुसल मेंडिस, शनाका की जगह श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान बनाए जा सकते हैं. बतौर कप्तान शनाका ने श्रीलंका के लिए 37 मैच खेले, जिसमें 23 में जीत दिलाई. वहीं 14 मैचों में हार मिली. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 8 साल बाद श्रीलंका को वनडे सीरीज में जीत दिलाई. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 साल बाद. साल 2022 का एशिया कप श्रीलंका की झोली में डाला. वर्ल्ड कप का क्वालिफायर टूर्नामेंट जिताया और एक बार फिर से साल 2023 में एशिया कप के फाइनल तक पहुंचे.