पीसीबी में उथल पुथल: बीच विश्व कप चीफ सेलेक्टर इंज़माम का इस्तीफ़ा
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) का कहना है कि मुख्य चयनकर्ता इंजमाम-उल-हक ने इस्तीफा दे दिया है. इस संबंध में अपने बयान में इंजमाम-उल-हक ने कहा कि लोग बिना रिसर्च के बातें करते हैं. पूर्व कप्तान ने कहा कि अगर मुझ पर सवाल उठता है तो साइड में रहना ही बेहतर है.
उन्होंने यह भी कहा कि जब मेरे ऊपर आरोप लगे थे तो मैंने बोर्ड से बात की थी, बोर्ड से कहा था कि अगर आपको कोई संदेह है तो पूछताछ कर लें, मैं उपलब्ध हूं. इंजमाम-उल-हक ने कहा कि बिना रिसर्च के बातें हो रही हैं, जिसने भी कहा है उसे सबूत देना चाहिए.
उन्होंने कहा कि मेरा खिलाड़ियों की एजेंट कंपनी से कोई संबंध नहीं है, मैं ऐसे आरोपों से दुखी हूं. उन्होंने कहा कि मुझे फोन आया और बताया गया कि 5 लोगों की एक कमेटी बनाई गई है. उन्होंने बोर्ड से कहा है कि जब तक कमेटी जांच नहीं कर लेती तब तक वह पद छोड़ देंगे और सब कुछ साफ होने के बाद पीसीबी के साथ बैठेंगे.
उन्होंने कहा कि मुझे लगा कि अगर मेरे खिलाफ कोई जांच हो तो मुझे पद से इस्तीफा दे देना चाहिए, हमें जांच के नतीजों का इंतजार करना चाहिए. बता दें कि इसी साल अगस्त में पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक को पाकिस्तान क्रिकेट टीम का मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया गया था. इंजमाम-उल-हक ने अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज, एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम का चयन किया था.