बाइडेन के बयान पर तुर्की नाराज़, दोस्त खो देने की दी धमकी
तेहरान: तुर्क राष्ट्रपति रजब तय्यब अर्दोग़ान ने अमरीका को सचेत किया है कि अगर तुर्की को हाशिये पर ढकेलने की कोशिश हुयी तो अमरीका अपना पुराना और अहम दोस्त खो देगा।
उन्होंने टीआरटी को इंटरव्यू में अमरीकी राष्ट्रपति बाइडेन के हालिया बयान की कड़ी आलोचना की जिसमें उन्होंने पहले विश्व युद्ध में तुर्की की उस्मानी सल्तनत पर आर्मीनिया के नागरिकों के नरसंहार का इल्ज़ाम लगाया था। अर्दोग़ान ने इस इल्ज़ाम की कड़ाई से निंदा करते हुए इसे रद्द किया था और बाइडेन को सचेत किया था कि तुर्की से संबंध ख़राब करने का नतीजा एक मूल्यवान दोस्त को खोने की शक्ल में सामने आएगा।
ग़ौरतलब है कि बेल्जियम की राजधानी ब्रसल्ज़ में 14 जून को नेटो के शिखर सम्मेलन में तुर्क राष्ट्रपति अर्दोग़ान और अमरीकी राष्ट्रपति बाइडेन के बीच मुलाक़ात प्रस्तावित है।
तुर्क राष्ट्रपति ने अमरीका पर आतंकवाद का समर्थन करने का इल्ज़ाम लगाते हुए कहा कि अमरीका तुर्की का घटक है और उसे उसके साथ रहना चाहिए।
ग़ौरतलब है कि तुर्की की ओर से रूस से एस-400 मीज़ाईल सिस्टम की ख़रीदारी और अमरीकी राष्ट्रपति की ओर से आर्मीनिया के नागरिकों के नरसंहार को आधिकारिक रूप से माने जाने की वजह से अंकारा-वॉशिंगटन के संबंधों में तनाव आ गया है।तुर्क जनता अपने देश से अमरीकी छावनी के ख़त्म होने और अमरीकी फ़ौजियों को निकाल बाहर करने के लिए, अमरीका के ख़िलाफ़ बारंबार प्रदर्शन कर चुकी है।