देश में कोरोना की सुनामी, 185,248 नए मामले, 1025 मौतें
नयी दिल्ली: देश कोरोना की दूसरी लहर सुनामी बनती जा रही है। कोरोना संक्रमण मामलों के नित नए रिकॉर्ड बनते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटों में भारत में संक्रमण के 185,248 नए मामले दर्ज किए गए और मौतों की संख्या एक हज़ार से ऊपर चली गयी
1025 लोगों की मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में मंगलवार देर रात तक संक्रमण के 185,248 नए मामले दर्ज किए गए, यह एक नया रिकॉर्ड है। इसके अलावा इसी अवधि में 1025 लोगों की मौत हो गई। अब तक के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,38,70,731 हो गई है। वहीं कोरोना से पीड़ित लोगों के ठीक होने की दर और गिरकर 89।51% रह गई है।
उपचाराधीन मरीज़ों की संख्या बढ़ी
देश में कोरोना महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 1,72,114 हो गई है। उपचाराधीन लोगों की संख्या भी बढ़कर 13,60,330 हो गई है। अब तक 1,23,32,636 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं, कोरोना मृत्यु दर 1।25 % है।
अबतक 25,92,07,108 नमूनों की जांच
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के मुताबिक 12 अप्रैल तक 25,92,07,108 नमूनों की जांच की जा चुकी है जिनमें से 14,00,122 नमूनों की जांच सोमवार को ही की गई हैं।