अमरीका में विद्रोह व अशांति का खतरा, “ट्रम्प या जंग” जैसे ट्वीट कर रहे हैं ट्रम्प समर्थक
तेहरान: ट्रम्प के चरमपंथी समर्थकों ने जो बाइडेन के शपथ ग्रहण से पहले विद्रोह व अशांति को जारी रखने का आह्वान किया है। सीएनएन के मुताबिक़, अमरीकी राष्ट्रपति के चरमपंथी समर्थक, सोशल साइटों पर नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन के शपथ ग्रहण से पहले, अशांति को हवा देने का बार बार आह्वान कर रहे हैं।
सोशल साइटों पर ट्रम्प के समर्थक अपने प्रचार में कह रहे हैः “ट्रम्प या जंग”, “अगर बंदूक़ चलाना नहीं आता, अभी सीखो”, “हम सरकारी इमारतों पर धावा बोलेंगे”, “पुलिस, सुरक्षा अधिकारियों, सरकारी कर्मचारियों और गुप्तचर सेवा के अधिकारियों की हत्या करेंगे” और “मतों को फिर से गिनने का निवेदन करें”।
उधर न्यूयॉर्क स्थित ऐन्टी डिफ़ेमेशन लीग के प्रमुख जॉनथन ग्रीनब्लैट ने सचेत किया है कि जिस तरह नस्लपरस्त व चरमपंथी गुट भड़काउ बयान दे रहे हैं, उससे हिंसा तेज़ होने का ख़तरा है।
इस बीच अमरीका की साइबर सेक्युरिटी संस्था के पूर्व निदेशक क्रिस क्रेब्स ने भी बाइडेन के शपथ ग्रहण तक हिंसा बढ़ने और ज़्यादा तादाद में हत्याएं होने की चेतावनी दी है।
क्रिस क्रेब्स अमरीका की आतंरिक सुरक्षा मंत्रालय के साइबर स्पेस विभाग के प्रमखु थे, जिन्हें ट्रम्प ने इसलिए निकाल दिया क्योंकि उन्होंने 2020 के चुनाव के ईमानदारी से आयोजित होने पर आधारित रिपोर्ट पेश की थी। उन्होंने सचेत किया है कि ट्रम्प के समर्थक बाइडेन के शपथ ग्रहण तक और रक्तपात करेंगे।
क्रिस क्रेब्स ने कहाः “अधिक हिंसा भड़केगी। शपथ ग्रहण तक और ज़्यादा हिंसा होगी। यह ख़त्म नहीं हुई है। और होगी। बहुत से लोग हैं जो ऐसा करेंगे। मैं घुमा फिरा कर नहीं बल्कि साफ़ साफ़ कह रहा हूं कि राष्ट्रपति को एलान करना होगा कि यह ईमानदारी से चुनाव हुआ है। वह हार गए हैं। उनके पास अभी भी वक़्त है सही क़दम उठाने का। ऐसा होगा। अधिक रक्तपात होगा।”