मोदी के सहारे राष्ट्रपति चुनाव जीतने की तैयारी में ट्रम्प
वाशिंगटन: अमेरिका में इस साल नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पार्टी रिपब्लिकन अमेरिका में रह रहे भारतीय वोटर्स को अपनी ओर करने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सहारा ले रही है।
मोदी के साथ का वीडियो जारी किया
डोनाल्ड ट्रंप की टीम ने रविवार को एक वीडियो जारी किया, जिसमें डोनाल्ड ट्रंप और नरेंद्र मोदी साथ में दिख रह हैं। इस वीडियो में पिछले साल सितंबर में अमेरिका दौरे पर गए पीएम मोदी का क्लिप है, जिसमें वह ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में संबोधिक कर रहे हैं। इसके अलावा वीडियो में इस साल फरवरी में डोनाल्ड ट्रंप के भारत यात्रा का भी वीडियो है, जिसमें वह ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम में संबोधित कर रहे हैं।
वीडियो में मोदी कर रहे हैं प्रचार
वीडियो में अमेरिका में उनके हजारों समर्थकों के बीच पीएम मोदी को यह कहते हुए देखा जाता है कि उनको किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है और लगभग हर बातचीत में उनका नाम आता है। संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प।
ट्रंप विक्ट्री फाइनेंस कमिटी ने वीडियो किया शेयर
1 मिनट 47 सेकेंड के वीडियो को ट्रंप विक्ट्री फाइनेंस कमिटी 2020 कैंपेन की राष्ट्रीय अध्यक्ष किंबर्ली गुइलफॉयल ने शेयर किया है और ट्विटर पर लिखा है, “अमेरिका भारत के साथ एक महान संबंध रखता है और हमारे अभियान को भारतीय अमेरिकियों का बहुत समर्थन प्राप्त है।”
ट्रम्प का चुनावी अभियान चलाती है यह कंपनी
ट्रंप विक्ट्री फाइनेंस कमिटी 2020 कैंपेन को डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर हेड कर रहे हैं और उनकी योजना है कि भारतीय मूल के वोटर्स को अपने पाले में रखा जाए। डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने भी इस वीडियो को रीट्वीट किया और जल्द ही ट्विटर पर यह वायरल हो गया है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को करीब 1 लाख बार देखा जा चुका था।