चुनाव में हार के डर से उपद्रव कराने के चक्कर में हैं ट्रम्प: आलब्राइट
वाशिंगटन: अमरीका की भूतपूर्व विदेशमंत्री का कहना है कि ट्रम्प चुनावों में उपद्रव कराना चाहते हैं।
फाइनेंशियल टाइम्स ने अमरीका की भूतपूर्व विदेशमंत्री मैडिलन आलब्राइट का एक लेख छापा है जिसमें कहा गया है कि अमरीकी लोकतंत्र लगातार कमज़ोर हो रहा है। लेख में कहा गया है कि ट्रम्प और जो बाइडन की डिबेट देखने के बाद मुझको एसा लग रहा है जैसे मैं एक ज्वालामुखी के भीतर गिर पड़ी हूं। आलब्राइट के अनुसार वे राष्ट्रपति जो क़ानून की बातें करते हैं वे स्वयं ही डिबेड के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। अमरीका की भूतपूर्व विदेशमंत्री का कहना है कि ट्रम्प ने चुनाव में धांधली का मुद्दा उठाकर देश के भीतर उपद्रव का बीज बो दिया है।
ज्ञात रहे कि अमरीका में राष्ट्रपति चुनाव का समय निकट आने के साथ ही वर्तमान राष्ट्रपति ट्रम्प अपनी पराजय से बचने के लिए नित नया हथकण्डा अपना रहे हैं। इस बारे में अबतक कई अमरीकी अधिकारी चेतावनी दे चुके हैं।