मेरिट पर आधारित इमिग्रेशन सिस्टम बना रहे हैं ट्रम्प
वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) मेरिट पर आधारित इमिग्रेशन सिस्टम बनाने की तैयारी कर रहे हैं। व्हाइट हाउस द्वारा एक बयान जारी करके यह जानकारी दी गई। यह बयान डोनाल्ड ट्रंप के न्यूज चैनल को दिए गए इंटरव्यू के बाद आया है, जहां ट्रंप ने मेरिट पर आधारित इमिग्रेशन सिस्टम बनाने की बात कही थी।
डीएसीए
दरअसल, ट्रंप ने टेलीमुंडो न्यूज को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि वह आव्रजन पर एक शासकीय आदेश पर काम कर रहे हैं जिसमें ‘डेफर्ड एक्शन फॉर चाइल्डहुड अराइवल्स’ (Deferred Action for Childhood Arrivals) कार्यक्रम के प्राप्तकर्ताओं को ‘‘नागरिकता देने की रूपरेखा’’ शामिल होगी। DACA प्रत्यर्पण से एक तरह की प्रशासनिक छूट है। डीएसीए का मकसद उन योग्य प्रवासियों की प्रत्यर्पण से रक्षा करना है जो तब अमेरिका आए थे जब वे बच्चे थे।
योग्यता पर आधारित विधेयक
एक सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा कि DACA पर उनकी कार्रवाई आव्रजन पर एक वृहद विधेयक का हिस्सा बनने जा रही है। उन्होंने कहा, ‘‘यह एक व्यापक और बहुत अच्छा विधेयक होगा, यह योग्यता पर आधारित विधेयक होगा तथा इसमें डीएसीए शामिल होगा। मुझे लगता है कि लोग इससे खुश होंगे।’’
अमेरिकी कामगारों के अधिकारों की रक्षा
व्हाइट हाउस (White House) ने एक बयान में कहा, ‘‘राष्ट्रपति ने आज घोषणा की कि वह अमेरिकी कामगारों के अधिकारों की रक्षा करने के लिए योग्यता पर आधारित आव्रजन प्रणाली स्थापित करने के शासकीय आदेश पर काम कर रहे हैं।’’ साक्षात्कार के दौरान राष्ट्रपति ने विपक्षी दल पर DACA पर उनके साथ समझौते को तोड़ने का आरोप लगाया।