ट्रम्प ने अमरीकी नागरिकों को भारत जाने से मना किया, वजह जानकर हर भारतीय को आ जायेगा गुस्सा
वाशिंगटन: अमेरिका ने अपने नागरिकों से कहा है कि वे भारत की यात्रा न करें क्योंकि भारत में कोरोना का कहर चरम पर है , अपराध बेलगाम है और आतंकवाद भी काफी बढ़ा है। इतना ही नहीं अमेरिका ने पर्यटन के लिहाज से भारत को सबसे ख़राब रेटिंग दी है। अमेरिका ने भारत को सीरिया, यमन ,पाकिस्तान और इराक जैसे देशों की श्रेणी में रखा है।
ट्रैवल एडवाइजरी जारी की
दरअसल, अमेरिका ने अपने लोगों के लिए एक ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। जिसमें दुनिया भर के देशों को लेवल 1 से लेकर लेवल 4 तक की कैटेगरी में रखा गया है। पर्यटन और घुमने फिरने के लिए सबसे उपयुक्त देशों को लेवल 1 में रखा गया है । वहीँ जिन देशों में खतरा सबसे ज्यादा है या जहाँ लोगों को यात्रा नहीं करने का परामर्श दिया गया है उसको लेवल 4 में रखा गया है । अमेरिका ने इस ट्रैवल एडवाइजरी में भारत को लेवल 4 की रेटिंग दी है। इस रेटिंग को देने के पीछे अमेरिकी एजेंसियों का तर्क है कि कोरोना के अलावा भारत में अपराध और आतंकवाद की घटनाओं में भी काफी तेजी आई है। इस एडवाइजरी में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध को भी शामिल किया गया है।
FAITH काफी नाराज़
अमेरिका के द्वारा जारी किये गए इस एडवाइजरी से इंडियन टूरिज़्म एंड हॉस्पिटैलिटी संघ (FAITH) काफी नाराज़ है । संघ ने भारत सरकार से गुहार लगाया है कि वे जल्दी से जल्दी इस मामले को लेकर अमेरिकी सरकार से बात करे। जिससे भारत के प्रति नकारात्मक धारणा को दूर किया जा सके । टूरिज़्म एंड हॉस्पिटैलिटी संघ का कहना है कि कोरोना की वजह से भारत में पर्यटन उद्योग की हालत पहले से ही काफी काफी खस्ता है और अब इस नकारात्मक रेटिंग से भी काफी बुरा असर पड़ेगा।