बंकर में छुपने की खबर लीक होने से ट्रम्प नाराज़
वाशिंगटन: अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प इस बात पर बहुत नाराज़ हैं कि वाइट हाउस के ख़ुफ़िया बंकर में उनके छिपने की ख़बर लीक हो गई। ट्रम्प ने अपने सलाहकारों से कहा कि वह वाइट हाउस के बाहर सार्वजनिक रूप से नज़र आना चाहते हैं।
सीएनएन ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि ट्रम्प अपनी इसी इच्छा के तहत सेंट जोन्ज़ चर्च के सामने गए और वहां उन्होंने फ़ोटो खिंचवाई जबकि इससे पहले पुलिस ने आंसू गैस का इस्तेमाल करके उस जगह को प्रदर्शनकारियों से ख़ाली करवाया था।
एक सूत्र के हवाले से सीएनएन ने रिपोर्ट दी कि ट्रम्प को इस बात का बहुत दुख है कि वाइट हाउस के बाहर प्रदर्शनों के दौरान बंकर में छिपने की ख़बर लीक हो गई क्योंकि इससे यह संदेश गया कि ट्रम्प प्रदर्शनकारियों से डर गए और वह कमज़ोर इंसान हैं।
सोमवार को कड़ी सुरक्षा में ट्रम्प सेंट जोन्ज़ चर्च तक गए और वहां उन्होंने खड़े होकर तसवीरें खिंचवाईं और हाथ में बाइबल लेकर कहा कि हमारे पास महान देश है।
चर्च के धार्मिक अधिकारियों को ट्रम्प का रवैया बुरा लगा और उनका कहना है कि ट्रम्प ने चर्च के सामने खड़े होकर ईसा मसीह की शिक्षाओं के विपरीत संदेश दिया है।
मारियन एडगर बोडी ने कहा कि ट्रम्प ने पूर्व सूचना के बग़ैर चर्च का दौरा किया तो वहां दुआ नहीं की, क्या उन्होंने हमारे देश की पीड़ा की बात स्वीकार की।