ट्रंप ने फिर किया मास्क पहनने से किया इनकार
वाशिंगटनः विश्व में कोरोना वायरस से अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। यहां कोविड-19 से 15 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एकबार फिर कैमरे के सामने मास्क लगाने से मना कर दिया। अक्सर देखा गया है कि ट्रंप कोरोना वायरस महामारी के दौरान लगातार मास्क पहनने से मना करते रहे हैं।
बीते दिन गुरुवार को राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि उन्होंने मास्क न पहनने के अपने अडिग फैसले को बदल दिया और उन्होंने मास्क पहना है, लेकिन वह फोटो खिंचवाना नहीं चाहते हैं। ट्रंप ने एक फोर्ड ऑटो फैक्ट्री का दौरा किया है, जहां कामगारों ने कोविड-19 से लड़ने के लिए श्वासयंत्र और अन्य चिकित्सा उपकरणों का निर्माण किया है। इस दौरान ट्रम्प ने मास्क पकड़ रखा था और कहा कि वह पहले अपना चेहरा ढक चुके हैं।
डोनाल्ड ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने पीछे के क्षेत्र में मास्क पहना था लेकिन वह प्रेस को इसे देखने का आनंद नहीं देना चाहता हैं। बता दें, फोर्ड फैक्ट्री में लगभग हर कोई इस घातक वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए कंपनी की नीति और सरकार की सिफारिशों के अनुरूप मास्क पहने हुए था। ट्रंप ने कहा कि मास्क बहुत अच्छा था, वह बहुत अच्छा दिख रहा था।
आपको बता दें, अमेरिका में फैले कोरोना वायरस के लिए डोनाल्ड ट्रंप चीन को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। साथ ही साथ वह इसे चीन वायरस बता चुके हैं। दरअसल, कोरोना वायरस चीन के वुहान शहर से फैला है। यही वजह है कि ट्रंप चीन पर आग बबूला हैं और वह चीन पर इस वायरस को छिपाने के आरोप लगाते आए हैं।