सूरत में सोते मज़दूरों पर चढ़ा ट्रक, 15 की मौत
नई दिल्ली: गुजरात के सूरत में दर्दनाक हादसा हो गया है। सोमवार की सुबह कोसांबा में एक ट्रक ने सड़क किनारे सो रहे 18 लोगों को कुचल दिया। इस हादसे 15 लोगों की मौत हो गई। गुजरात पुलिस के मुताबिक सभी श्रमिक थे और राजस्थान के रहने वाले थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूरत हादसे को दुखद बताया है वहीँ गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।
12 की मौके पर ही मौत
सूरत पुलिस ने कहा कि 12 मजूदरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आठ घायलों में से तीन की अस्पताल में इलाज के दौरान जान चली गई। अब तक कुल 15 मजदूरों की मौत हुई। पुलिस का कहना है कि सभी मृतक मजदूर हैं, जो राजस्थान के रहने वाले थे। मामले में और जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।
ओवरटेक करने में हुआ हादसा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये घटना रात के करीब 12 बजे के आसपास हुआ। तेज रफ्तार से जा रहे डंपर चालक ने ओवरटेक करने की कोशिश करते हुए गन्ने से लदे ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। टक्कर की वजह से डंपर अनियंत्रित हो गया और फुटपाथ पर सो रहे मजदूरों पर पलट गया। जिससे इस हादसे में तेरह लोगों की मौत हो गई।
प्रधानमंत्री ने बताया दुःख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूरत की घटना पर दु:ख जताया है। पीएम मोदी ने कहा कि सूरत में दुर्घटना की वजह से लोगों की जान जाना दुखद है। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।”