करदाताओं के लिए लांच हुआ ख़ास प्लेटफॉर्म “ट्रांसपैरेंट टैक्सेशन: ऑनरिंग द ऑनेस्ट”
नई दिल्ली: पीएम मोदी ने आज कर प्रणाली में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए एक नए खास प्लेटफॉर्म को लॉन्च किया। इसे ‘ट्रांसपैरेंट टैक्सेशन: ऑनरिंग द ऑनेस्ट’ दिया गया है। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि ये नए टैक्स सिस्टम की शुरुआत है और जिसमें कई रिफॉर्म शामिल हैं।
25 सितंबर से शुरू होंगी सुविधाएं
पीएम मोदी ने कहा कि इस रिफॉर्म से जुड़ी पूरी सुविधा 25 सितंबर से देश में शुरू हो जाएगी। पीएम ने कहा कि नई व्यवस्थाएं, नई सुविधाएं मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गवर्ननेंस को आगे बढ़ाएंगी और सरकार का दखल पूरी प्रक्रिया में कम होगा। पीएम मोदी ने साथ ही कि भारतीय कर प्रणाली में बुनियादी सुधारों की जरूरत है। साथ ही कर प्रणाली को बाधा रहित, कष्ट रहित और भय रहित बनाने की दिशा में सरकार का बढ़ने का ये सरकार का प्रयास है।
फेसलेस टैक्स सिस्टम
प्रधानमंत्री ने कहा कि नई व्यवस्था से अब कर प्रणाली ‘फेसलेस’ हो रही है, यह करदाता के लिये निष्पक्षता और एक भरोसा देने वाला है। इस नई व्यवस्था के तहत करदाताओं को फेसलेस असेसमेंट, टैक्स पेयर्स चार्टर, फेसलेस अपील की सुविधा मिलेगी।
ईमानदार करदाता का जीवन आसान बनता है
पीएम ने कहा कि बिना आमना सामना के अपील (फेसलेस अपील) की सुविधा 25 सितंबर यानी दीन दयाल उपाध्याय के जन्मदिन से पूरे देशभर में नागरिकों के लिए उपलब्ध होगी। वहीं, फेसलेस असेसमेंट और टैक्स पेयर्स आज से लागू हो गए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश का ईमानदार करदाता राष्ट्रनिर्माण में बहुत बड़ी भूमिका निभाता है, जब देश के ईमानदार करदाता का जीवन आसान बनता है, वो आगे बढ़ता है, तो देश का भी विकास होता है।
अब बदल गयी है सोच और अप्रोच
पीएम ने कहा कि अब देश में माहौल बनता जा रहा है कि कर्तव्य भाव को सर्वोपरि रखते हुए ही सारे काम किये जाएं। पीएम मोदी ने कहा, ‘एक दौर था जब हमारे यहां सुधार की बहुत बातें होती थीं। कभी मजबूरी में कुछ फैसले लिए जाते थे, कभी दबाव में कुछ फैसले हो जाते थे, तो उन्हें रिफॉर्म कह दिया जाता था। इस कारण मनचाहे परिणाम नहीं मिलते थे। अब ये सोच और अप्रोच, दोनों बदल गई है।’