इरम एजुकेशनल सोसायटी, लखनऊ के तत्वाधान में वर्ष 2024 में इरम यूनानी मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के छात्रों में आत्मविश्वास जगाने, उन्हें चिकित्सा शिक्षा प्रणाली एवं सभी संबंधित नियमों एवं विनियमों से परिचित कराने की श्रृंखला का चौदहवाँ दिन विद्यार्थियों को सचेत करने हेतु पाक्षिक प्रेरक एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आज बुधवार, 27 नवम्बर 2024 को समाप्त हो गया।व्याख्यान का उद्घाटन सर्जरी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर श्री अनीस अहमद ने किया और लगभग दो घंटे तक उन्होंने चिकित्सा के विभिन्न भागों के बारे में बताया और पढ़ाया। उसके बाद अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय के अजमल खान तिब्बिया कॉलेज के प्राचार्य श्री प्रोफेसर बदरुद्दुजा खान साहब ने एक प्रेरक भाषण दिया और अपने भाषण से छात्रों में एक नया उत्साह पैदा किया।

दोपहर के भोजन के बाद मेडिसिन विभाग के व्याख्याता डॉ. तौसीफ आलम ने मेडिकल टूरिज्म विषय पर एक उत्कृष्ट और जानकारीपूर्ण व्याख्यान दिया और अंत में इलाज बित्ततदबीर विभाग के प्रोफेसर अनवारूल इस्लाम सिद्दीकी ने तनाव पर एक विस्तृत व्याख्यान दिया।

कार्यक्रम की जिम्मेदारी सामाजिक चिकित्सा विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. शीमा अजीम और महिअतुल अराज विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ. सना कौसर ने निभाई और इस प्रकार कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।