गोंडा में ट्रेन पटरी से उतरी, 4 की मौत
उत्तर प्रदेश के गोंडा में गुरुवार को बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कई डिब्बे बेपटरी हो गए। इस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ता जा रहा है। कुछ देर पहले राहत आयुक्त जी.एस. नवीन कुमार ने बताया कि इस रेल हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। अब उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया है कि यूपी के गोंडा रेल हादसे में चार लोग मारे गए हैं ।
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रेल हादसे की जानकारी ली और अधिकारियों को हादसा स्थल पर पहुंचने के निर्देश जारी कर दिए हैं। इस बीच रेलवे के आला अफसर घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक करीब 10 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। गोंडा के नजदीक एक्सप्रेस डिरेल हुई है। इस घटना में अब तक 2 लोगों की मौत हो गई है। वहीं करीब दो दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि ट्रेन नंबर 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे गोंडा में पलट गए हैं। गोंडा-झिलाही के बीच पिकौरा के पास ये हादसा हुआ है। कितने लोग घायल हैं, इसकी कोई जानकारी अभी नहीं आई है। प्रशासन ने रेस्क्यू टीम गोंडा से रवाना किया है। एसी के चार कोच हादसे का शिकार बताये जा रहे हैं। झिलाही रेलवे स्टेशन से कुछ दूर पर ये हादसा हुआ।