अमरीका के कई राज्यों में बवंडर, 100 से ज़्यादा लोगों की मौत
टीम इंस्टेंटखबर
अमेरिका के पांच राज्यों में बवंडर ने शनिवार को कहर बरपाया जिसमें 100 से ज़्यादा लोगों की मौत होने की आशंका है. . इसमें सबसे ज्यादा तबाही केंटकी (Kentucky) प्रांत में देखने को मिली, जहां 70 लोगों की मौत हो गई है. वहीं इलिनॉयस प्रांत में अमेजन के एक गोदाम पर भी टॉरनेडो ने विनाशलीला दिखाई.
दक्षिण-पूर्वी अमेरिकी के केंटकी राज्य में विनाशकारी बवंडर ने भीषण तबाही मचाई है. तूफान की चपेट में आकर कम से कम 70 लोगों के मारे जाने की आशंका है. केंटकी के गवर्नर एंडी बेशियर ने कहा कि तूफान ने कई काउंटियों को तबाह कर दिया.
उन्होंने कहा कि यह केंटकी के इतिहास में सबसे भयानक तूफान है उन्होंने कहा, “मुझे डर है कि 70 से अधिक लोगों की जान गई है… शायद ये संख्या 100 के भी हो सकती है, यह विनाशकारी है.”
गवर्नर ने कहा कि मेफील्ड शहर में एक मोमबत्ती कारखाने में छत गिरने से “बड़े पैमाने पर लोग हताहत हुए”. गवर्नर ने कहा कि आधी रात से पहले उन्होंने आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी थी. अमेरिका के कई राज्यों में कहर के रूप में तूफान ने तबाही मचाई है.
इलिनोइस के एडवर्ड्सविले के पास अमेजन गोदाम के पास कई आपातकालीन वाहन नजर आए. यह अभी स्पष्ट नहीं है कि कितने लोग घायल हुए है, लेकिन कोलिन्सविले, इलिनोइस की आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने फेसबुक पर इसे ‘‘बड़े पैमाने पर हताहत होने की घटना” कहा है. एक अधिकारी ने ‘केटीवीआई-टीवी’ को बताया कि इमारत ढहने के समय रात की पाली में काम कर रहे 100 से अधिक लोगों के उसमें होने की आशंका है.