कल भी होगा ज्ञानव्यापी मस्जिद परिसर का सर्वे
टीम इंस्टेंटखबर
उत्तर प्रदेश के वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में दूसरे दिन भी सर्वे हुआ. कोर्ट ने 17 मई तक न्यायालय कमिश्नर को सर्वे की रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है. कल हुए सर्वे में मस्जिद के 50 प्रतिशत हिस्से का सर्वे कर लिया गया था. इसके बाद आज फिर कोर्ट कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा के साथ स्पेशल कोर्ट कमिश्नर विशाल सिंह और असिस्टेंट कोर्ट कमिश्नर अजय प्रताप सिंह ने सर्वे किया. अभी आगे भी सर्वे होगा या नहीं, जानकारी नहीं मिली है मगर कहा जा रहा है कि सोमवार को दो घंटे के लिए टीम फिर सर्वे करेगी.
वहीँ दूसरे दिन सर्वे के बाद हिंदू पक्ष के वकील हरिशंकर जैन ने कहा है कि सर्वे के बाद हमारा दावा और मजबूत हुआ है. उन्होंने ये भी बताया कि सर्वे अभी पूरा खत्म नहीं हुआ है. हरिशंकर जैन ने कहा है कि सर्वे 16 मई को भी जारी रहेगा. सर्वे के दौरान ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर रहे अन्य वकीलों ने भी कहा है कि अभी करीब 80 फीसदी सर्वे ही पूरा हुआ है.
वकीलों के मुताबिक करीब 20 फीसदी सर्वे अभी बचा हुआ है जिसे पूरा करने के लिए 16 मई के दिन भी टीम पहुंचेगी. कोर्ट की ओर से नियुक्त एडवोकेट कमिश्नर और उनके सहायकों के साथ वादी और प्रतिवादी पक्ष के लोग, वकील 16 मई को भी सर्वे के लिए ज्ञानवापी मस्जिद पहुंचेंगे.
सर्वे के बाद बाहर निकले लगभग हर अधिवक्ता ने यही कहा कि कमीशन का काम शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है. किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आ रही है. वकीलों के मुताबिक सर्वे से दोनों ही पक्ष संतुष्ट हैं. वकीलों ने ये भी कहा कि सर्वे के लिए वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के बाद मेमोरी कार्ड वहीं जमा करा दिया जाता है. हर रोज नया मेमोरी कार्ड लिया जाता है.
तीसरे दिन सर्वे की टाइमिंग को लेकर वकीलों ने कहा कि जो समय कोर्ट ने निर्धारित किया है, सर्वे का कार्य उसी के अंदर किया जाएगा. कुछ वकीलों ने सुबह 8 बजे से 12 बजे तक सर्वे किए जाने की बात कही, वहीं कुछ वकीलों ने कहा कि करीब डेढ़ से दो घंटे का सर्वे और बचा हुआ है.
ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे के लिए 8 बजे से 12 बजे तक का समय निर्धारित किया गया था. सर्वे करने पहुंची टीम 1.30 बजे तक बाहर नहीं निकली थी. निर्धारित से अधिक वक्त क्यों लगा, इसे लेकर यूपी सरकार के वकील अरुण कुमार त्रिपाठी ने कहा कि सर्वे तय वक्त में ही पूरा कर लिया गया था. कागजी प्रक्रिया में थोड़ा समय लगा.