अदनान
टोक्यो पैरालंपिक 2020 में भारतीय खिलाडियों बेहतरीन प्रदर्शन जारी है. शूटिंग के P4 मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल SH1 में मनीष नरवाल ने स्वर्ण पदक और सिंहराज ने रजत पदक अपने नाम कर लिया है। जिसके बाद भारत के पदकों की संख्या अब 15 हो गई है। वहीं, तीन गोल्ड भारत के खाते में आ गए हैं। इससे पहले अवनि लखेरा और सुमित अंतिल ने स्वर्ण पदक दिलाया था।

शूटिंग में मेडल लाने वाले ये दोनों पैरा शूटर्स फरीदाबाद के रहने वाले हैं। क्वालिफिकेशन में सिंहराज 536 अंको से चौथे स्थान पर थे, वहीं मनीष नरवाल 533 अंको के साथ सातवें नंबर पर रहे थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो पैरालंपिक में स्वर्ण पदक जीतने पर मनीष नरवाल को बधाई दी है। एक ट्वीट में पीएम ने कहा है, ”मनीष नरवाल की शानदार उपलब्धि। उनका स्वर्ण पदक जीतना भारतीय खेलों के लिए एक विशेष क्षण है। उन्हें बधाई और आने वाले समय के लिए शुभकामनाएं।”

स्वर्ण पदक विजेता मनीष नरवाल ने अपनी जीत के बाद कहा, ‘स्वर्ण पदक के लिए मैं अपने परिवार, कोच और देश के सभी लोगों का धन्यवाद करता हूं जिनकी वजह से मैंने आज ये पदक जीता है।’