Tokyo Olympics महिला हॉकी: नीदरलैंड्स ने 5-1 से भारत को दी पटखनी
अदनान
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने आज न्यूज़ीलैंड के साथ भले ही कांटे के मुकाबले में जीत से शुरुआत की मगर भारतीय महिला हॉकी टीम टोक्यो ओलिंपिक-2020 में आगाज़ हार के साथ हुआ. उसे पहले मैच में नीदरलैंड्स ने 5-1 से एकतरफा मात दी. दूसरे क्वार्टर तक भारत ने किसी तरह नेदरलैंड्स के आक्रमण को कुछ हद तक काबू किया लेकिन तीसरे क्वार्टर में नेदरलैंड्स ने तीन गोल कर भारत की वापसी की राह मुश्किल कर दी. आखिरी क्वार्टर में उसने एक और गोल कर भारत की वापसी की संभावनाओं को खत्म कर दिया. भारत के लिए एक मात्र गोल कप्तान रानी रामपाल ने पहले क्वार्टर में किया.
पहले क्वार्टर में दोनों टीमों ने लगभग बराबरी का खेल खेला. शुरुआत में नेदरलैंड्स ने गोल करने की कोशिश की जिसमें वह छठे मिनट में कामयाब हो गई. भारतीय कप्तान रानी ने हालांकि चार मिनट बाद ही टीम को बराबरी पर ला दिया, 13वें मिनट में नेदरलैंड्स के पास एक और मौका था गोल करने का लेकिन वह पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करने से चूक गई.
दूसरे क्वार्टर में दोनों टीमों में से कोई भी गोल नहीं कर पाई, नेदरलैंड्स ने भारत पर काफी दबाव बनाने की कोशिश की. दूसरे क्वार्टर में उसे तीन पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन भारतीय गोलकीपर सविता चौकस रहीं जिन्होंने गोल नहीं होने दिया. नेदरलैंड्स ने जब-जब भारत पर आक्रमण किया भारतीय डिफेंस ने पूरी ताकत लगा दी और गोल नहीं होने दिया. भारत ने दूसरे क्वार्टर में कुछ दफा काउंटर भी किया लेकिन वो भी गोल नहीं कर सकी.
तीसरा क्वार्टर पूरी तरह से नेदरलैंड्स के नाम रहा. इस क्वार्टर में नेदरलैंड्स ने तीन गोल किए और भारत एक भी गोल नहीं कर पाई.
चौथे क्वार्टर में भी नेदरलैंड्स का गोल करने का सिलसिला नहीं रुका . उसने 52वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील करते हुए अपना पांचवां गोल किया और भारत पर 5-1 की बढ़त ले ली. और इसी स्कोर से मैच को जीत लिया।