Tokyo olympics womens hockey: रिपीट न हो सकी “चक दे इंडिया” की पटकथा
स्वर्ण-रजत का सफर ख़त्म, ब्रॉन्ज़ की यात्रा बाक़ी
अदनान
टोक्यो ओलम्पिक में भारतीय महिला हॉकी टीम का सफर अभी तक फिल्म “चक दे इंडिया” की पटकथा की तरह चल रहा है, मगर आज इस पटकथा का दि एन्ड अर्जेंटीना के हाथों 2-1 मिली से हो गया. भारतीय लड़कियों को अब कांस्य के लिए खेलना पड़ेगा।
भारत और ग्रेट ब्रिटेन के बीच महिला हॉकी का ब्रॉन्ज मेडल मैच 6 अगस्त को खेला जाएगा. वहीं पुरुषों का ब्रॉन्ज मेडल मैच 5 अगस्त को होगा, जिसमें भारत जर्मनी से भिड़ेगा.
खेल शुरू होते ही दूसरे मिनट में पेनाल्टी कार्नर पर जब गुरजीत कौर ने बढ़त दिलाई तो लगा गाड़ी पटरी पर सही दिशा में दौड़ रही है, चमकता स्वर्ण पदक सामने दिखाई पड़ने लगा मगर फिर कहानी ने मोड़ लिया और दूसरे क्वार्टर में मिले अपने तीसरे पेनल्टी कार्नर पर अर्जेंटीना की ड्रैगफ्लिकर मारिया ने गोल दाग दिया.
तीसरे क्वार्टर में फिर मारिया ने गोल कर टीम को 2-1 की बढ़त दिला दी जो अंत तक बरकरार रही.