अदनान
ओलम्पिक गोल्ड जीतने का सपना लेकर बैडमिंटन कोर्ट में उतरी भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु को महिला एकल के सेमीफाइनल में चीनी ताइपे की ताइ जु यिंग के हाथों सीधे गेम में हार का सामना करना पड़ा.

रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता सिंधु ने ताइ जु के खिलाफ पहले गेम में कड़ी चुनौती पेश की लेकिन आखिर में उन्हें 40 मिनट तक चले मैच में 18-21, 12-21 से हार का सामना करना पड़ा. वहीँ दूसरे सेट में ताइ जु यिंग सिंधु को बड़ी आसानी से 21-12 हराकर फाइनल में जगह बना ली.

आज के मैच में सिंधु काफी सुस्त नज़र आईं, चीनी ताइपेई खिलाड़ी ने उन्हें कोर्ट में खूब नचाया। सिंधु जिन्होंने टोक्यो ओलम्पिक में अपने सभी मैच सीधे सेटों में जीते थे, आज सीधे सेटों में मुकाबला हार गयीं।

सिंधू अब कांस्य पदक के लिए चीन की ही बिंग जियाओ से भिड़ेंगी, जिन्हें हमवतन चेन यू फेई ने पहले सेमीफाइनल में 21-16, 13-21, 21-12 से हराया था.