Tokyo Olympics mens hockey: 41 साल बाद भारत पहली बार सेमीफाइनल में
क्वार्टर फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन की टीम को 3-1 से हराया
अदनान
भारत की पुरुष हॉकी टीम ने आज वह कारनामा कर दिया जो उसने इससे पहले 1972 में किया था. टोक्यो ओलम्पिक में आज क्वार्टर फाइनल में भारत ने ग्रेट ब्रिटेन को 3-1 से हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश कर लिया जहाँ अब उसका मुकाबला मज़बूत नंबर एक रैंक बेल्जियम की टीम से होगा।
पहला हाफ पूरी तरह से भारत के नाम रहा, जिसमें टीम इंडिया ने दोनों क्वार्टर में एक-एक गोल किए. भारत ने पहले क्वार्टर से ही अपना हमला शुरू कर दिया और ब्रिटेन के सर्किल को भेदते हुए कई मौके बनाए. इसका फायदा जल्द ही भारत को मिला भी. 7वें मिनट में दिलप्रीत सिंह ने भारत को बढ़त दिला दी. भारत के लिए अपना 50वां मैच खेल रहे दिलप्रीत सिंह ने मैदानी गोल कर भारत को मैच में आगे किया.
16वें मिनट में ही गुरजंत सिंह ने भारत की बढ़त को 2-0 कर दिया. शमशेर सिंह ने ब्रिटेन के पास को इंटरसेप्ट किया और तेजी से इसे गुरजंत की ओर सरकाया, जिन्होंने जबरदस्त गोलकर भारत को 2-0 से आगे कर दिया. दूसरा क्वार्टर का अंत भारत की 2-0 से बढ़त के साथ खत्म हुआ.
तीसरे क्वार्टर में ग्रेट ब्रिटेन ने भारत की बढ़त को कम किया. उसने इस मैच में पहला गोल दागा है. ब्रिटेन के लिए Samuel Ian ने 45वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर के जरिए गोल किया.
भारत के लिए 57 वें मिनट में हार्दिक सिंह ने मैदानी गोल दागकर जीत पर मोहर लगा दी.
भारत ने 1980 के मॉस्को ओलिंपिक के बाद पहली बार पुरुष हॉकी के अंतिम-4 में अपनी जगह बनाई. भारत ने 1980 के बाद से ओलिंपिक में कोई मेडल नहीं जीता है और इस बार टीम मेडल के बेहद करीब है.