अदनान
क्रिकेट और हॉकी में तो भारत और पाकिस्तान के बीच प्रतिद्वंदिता सभी जानते हैं लेकिन इस बार ओलम्पिक के भालाफेंक मुकाबले में यह प्रतिद्वंदिता नज़र आएगी, वह भी ओलम्पिक में.

भारत के नीरज चोपड़ा ने क्वालिफिकेशन राउंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे टॉप पर फिनिश किया और पहले ही प्रयास में 86.65 मीटर का थ्रो कर फाइनल में जगह बना ली। वहीं पर गोल्ड मेडल के सबसे पसंदीदा दावेदारों में जर्मनी के जोहान्स वेटर ने तीसरे प्रयास में 85.64 मीटर का थ्रो किया और दूसरे पायदान पर रहे। जबकि एशियन गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले पाकिस्तान के नदीम अरशद ने भी सभी को हैरान करते हुए फाइनल में जगह बनाई।

एशियन गेम्स में पाकिस्तान के इस खिलाड़ी लगातार 3 सालों से ब्रॉन्ज मेडल जीता है तो वहीं पर नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल हासिल किया है। अरशद सबसे पहले चर्चा में उस वक्त आये थे जब उन्होंने गुवाहाटी में खेले गये साल 2016 के साउथ एशियन गेम्स में 78.33 मीटर का थ्रो कर ब्रॉन्ज मेडल जीता था।