अदनान
टोक्‍यो: वैसे भारत की पुरुष हॉकी टीम पहले ही क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह सुरक्षित कर चुकी थी लेकिन आज मेज़बान जापान को 5 -3 से हराकर भारत का अंतिम आठ के मुकाबले से पहले मनोबल ज़रूर बढ़ा होगा। भारत ने पूल चरण में जापान के अलावा न्यूजीलैंड, स्पेन और अर्जेंटीना को हराया ।

मैच में गुरजंत सिंह ने दो गोल किये। भारत की तरफ से हरमनप्रीत सिंह (13वें), गुरजंत सिंह (17वें और 56वें), शमशेर सिंह (34वें) और नीलकांत शर्मा (51वें मिनट) ने गोल किये। जापान की तरफ से केंता तनाका (19वें), कोता वतानबे (33वें) और काजुमा मुराता (59वें मिनट) ने गोल किये।

इस तरह से भारत पूल ए में चार जीत और एक हार के साथ आस्ट्रेलिया के बाद दूसरे स्थान पर रहकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचा। आस्ट्रेलिया की टीम चार जीत और एक ड्रा से पूल में शीर्ष पर रही। क्वार्टर फाइनल एक अगस्त को खेले जाएंगे।

भारतीयों ने पहले क्वार्टर के आखिरी क्षणों में हमलावर तेवर अपनाये। मनप्रीत सिंह और गुरजंत सिंह के प्रयासों से भारत ने पहला पेनल्टी कार्नर हासिल किया और हरमनप्रीत ने इस पर गोल करके 13वें मिनट में टीम को बढ़त दिला दी। टोक्‍यो ओलंपिक में इस ड्रैगफ्लिकर का यह चौथा गोल है।