अदनान
कल न्यूज़ीलैंड के खिलाफ ३-२ रोमांचक जीत हासिल करने वाली भारतीय हॉकी टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 1-7 से बुरी शिकस्त खानी पड़ी. इस मैच में जीत के साथ ग्रुप में शीर्ष पर ऑस्ट्रेलिया ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली। भारत ने शनिवार को करीबी मुकाबले में न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया था, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान जापान के खिलाफ 5-3 से जीत हासिल की थी। हालांकि इस मैच में शुरू से ऑस्ट्रेलिया की पकड़ मजबूत रही और उसने भारत पर 7-1 से जीत हासिल कर ली।

भारतीय टीम इस मैच में बेजान नजर आई। ऑस्ट्रेलिया हर विभाग में उससे अव्वल साबित हुआ। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेनियल बील (10वें), जेरेमी हेवार्ड (21वें), फ्लिन ओगलीवी (23वें), जोशुआ बेल्ट्ज (26वें), ब्लैक गोवर्स (40वें और 42वें) और टिम ब्रांड (51वें मिनट) ने गोल किए। भारत के लिये दिलप्रीत सिंह ने 34वें मिनट में एकमात्र गोल किया। भारत पूल ए का अपना अगला मैच 27 जुलाई को स्पेन से खेलेगा।

आठ बार के ओलंपिक चैम्पियन भारत ने आखिरी बार खेलों के महासमर में पदक मॉस्को में 1980 में जीता था। विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंची मनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली मौजूदा टीम को तोक्यो में पदक के दावेदारों में गिना जा रहा है।