Tokyo olympics: बजरंग पूनिया ने भारत को दिलाया छठा पदक
कास्य पदक के मुकाबले में कजाखस्तान के दौलेत नियाजबेकोव को अंकों से हराया
अदनान
टोक्यो में खेले जा रहे ओलंपिक खेलों के 15वें दिन बजरंग पूनिया ने भारत की झोली में एक और पदक दाल दिया। पुरुषों के 65 किग्रा वर्ग के फ्रीस्टाइल इवेंट में उन्होंने कजाखस्तान के दौलेत नियाजबेकोव के खिलाफ जीत हासिल कर कास्य पदक प्राप्त किया। यह टोक्यो ओलंपिक में भारत का छठा है ।
दूसरे गेम में डेढ मिनट का खेल खत्म होने के बाद बजरंग ने जबरदस्त आक्रमण किया। दो टेक डाउन के बाद तीन अंक मिले। आखिरी 30 सेकेंड में फिर दो अंक पूनिया को मिले। गट रेंज असफल हुआ, लेकिन आखिरकार बजरंग की जीत मिली और 8-0 से एकतरफा अंदाज में मैदान मारा।
शुरुआती एक मिनट में दोनों पहलवान बराबरी पर नजर आए, लेकिन दो मिनट बाद पहला अंक बजरंग ने लिया। इस बीच लगातार पूनिया बढ़त बनाते रहे। पहले सेट के बाद भारत 2-0 से आगे रहे।
वहीँ शनिवार को भारत का गोल्फ में पहला मेडल जीतने का सपना टूट गया। महिला गोल्फर अदिति अशोक चौथे और अंतिम राउंड में चौथे स्थान पर रहीं और वह मामूली अंतर से मेडल जीतने से चूक गईं।