अदनान
23 जुलाई से जापान की राजधानी में टोक्यो में खेले जाने वाले खेलों के महाकुंभ ओलंपिक्स के खेल गाँव में खिलाडियों की संख्या बढ़ रही है और साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या भी, इसी फेहरिस्त में अब अमेरिका की एक महिला जिम्नास्ट का नाम भी शामिल हो गया है जो कि प्री टोक्यो ओलंपिक ट्रेनिंग कैम्प का हिस्सा बनने जा रही थी। खबर के अनुसार यह अमेरिकी एथलीट टोक्यो ओलंपिक से पहले इनजई के शहर चीफा प्रीफैक्चर में तैयारी कर रही थी।

हालांकि इस अमेरिकी एथलीट के नाम का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन रिपोर्ट के अनुसार यह जिम्नास्ट एक महिला टीनेजर है, जिन्हें अब क्वारंटीन कर दिया गया है। इससे पहले सोमवार को चेक गणराज्य की बीच वॉलीबॉल टीम के खिलाड़ी ऑन्द्रेज परस्युिक भी कोरोना वायरस के टेस्ट में पॉजिटिव पाये गये थे।

उल्लेखनीय है कि चेक गणराज्य की ओर से ओलंपिक में शामिल होने वाली टीम में यह कोरोना वायरस का दूसरा केस है, इससे पहले एयरपोर्ट पर पहुंचते ही एक अधिकारी भी कोरोना वायरस के संक्रमण का शिकार पाया गया था। वहीं रविवार को ग्रेट ब्रिटेन की 8 सदस्यीय ओलंपिक टीम को भी फ्लाइट में कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति के संपर्क में आने के चलते क्वारंटीन किया गया था, जिसमें से 6 खिलाड़ी और 2 सपोर्टिंग स्टाफ टोक्यो पहुंचने से पहले कोरोना नेगेटिव पाये गये थे।

स्काय न्यूज के अनुसार जब अधिकारियों को इस टीम के कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने की बात का पता चला तो उन्हें क्वारंटीन कर दिया गया है। हालांकि जो व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है वो ब्रिटेन की ओलंपिक टीम का हिस्सा नहीं है और इस बात को लेकर ब्रिटिश ओलंपिक संघ ने भी सफाई दे दी है।

आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका की पुरुष अंडर 23 फुटबॉल टीम के 3 खिलाड़ी भी कोरोना वायरस के संक्रमण का शिकार हुए हैं और टोक्यो 2020 की आइसोलेशन फैसिलिटी में क्वारंटीन हैं। जिन 3 खिलाड़ियों को क्वारंटीन किया है उसमें थबिसो मोनयान (खिलाड़ी), कमोहेलो म्हाल्तसी (खिलाड़ी) और वीडियो एनालिस्ट मारियो माशा का नाम शामिल है। सोमवार को कराये गये ताजा टेस्ट में भी यह खिलाड़ी पॉजिटिव ही पाये गये हैं।