सीतापुर
लक्ष्य कमांडर मीना सुमन ने बहुजन जागरूकता अभियान के तहत सीतापुर के गांव रघड़ेपुर का दौरा किया और बहुजन समाज के लोगों के साथ एक सामाजिक चर्चा की तथा लक्ष्य संगठन के नववर्ष के कैलेंडर भी वितरित किए ।

बहुजन समाज के लोगों को अपने स्वाभिमान,सम्मान, हर क्षेत्र में समानता,अधिकारों व शोषण के खिलाफ खड़ा होना होगा l जो समाज अपने पैरों पर खड़ा होना नही सीखता है वह हमारी तरह ही लाचार होता है, इस लाचारी को लात मारनी होगी, जातियों की बेड़ियों को तोड़ना होगा, समाज के सभी लोगों को एकजुट होना होगा, भाईचारा मजबूत करना होगा, अपने अधिकारों का बिगुल बजाना होगा, निरंतर सड़को पर आंदोलन करना होगा अर्थात् अपनी दुर्दशा से मुक्त होना है तो मान्यवर कांशीराम साहब की तरह संघर्षशील बनना होगा। यह बात लक्ष्य कमांडर मीना सुमन ने अपनी चर्चा के दौरान कही l

उन्होंने कहा कि मान्यवर कांशीराम साहब ने असंभव को संभव कर दिखाया मांगने वालों को देने वाला बना दिया । जो समाज लाचार था उसको खड़ा होना ही नही सिखाया बल्कि उसको उड़ना सीखा दिया, जिसकी वजह से सामाजिक बदलाव की गति में तेजी आ गई और समाज में अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को देश का हुक्मरान बना दिया l उन्होंने कहा कि अब यह आपके ऊपर है कि आप दुर्दशा वाला जीवन चाहते हो या अपना भविष्य स्वयं लिखने वाला बनना चाहते हो यह आपको तय करना होगा।

बहुजन समाज के लोगों ने लक्ष्य कमांडर की जोरदार प्रशंसा की और उनके साथ जुड़कर समाज हित में कार्य करने का आश्वासन दिया।