कोरोना को हारने के लिए पहले ट्रम्प हार सुनिश्चित करना ज़रूरी : बाइडेन
वाशिंगटन. अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने कहा है कि देश पर विनाशकारी प्रभाव डालने वाली कोरोना वायरस वैश्विक महामारी को हराने की दिशा में पहला कदम चुनाव में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हार सुनिश्चित करना होगा। बाइडेन ने देशवासियों से ट्रंप को हराने की अपील करते हुए सोमवार को पिट्सबर्ग में कहा कि ट्रंप ने पिछले चार साल में कोई काम नहीं किया।
ट्रम्प की हार पहला क़दम
बाइडेन ने कहा, ‘‘वायरस को हराने की दिशा में पहला कदम डोनाल्ड ट्रंप की हार होगा।” उन्होंने कहा, ‘‘मेरा संदेश सीधा है। इस देश को बदलने की ताकत आपके हाथों में है। डोनाल्ड ट्रंप कितनी भी कोशिश करें, मुझे फर्क नहीं पड़ता, लेकिन वे देश के लोगों को मतदान करने से रोकने के लिए कुछ नहीं कर सकते।” बाइडेन ने कहा, ‘‘ट्रंप चाहते ही नहीं हैं कि आप सब मतदान करें। वह नहीं चाहते कि अमेरिका के लोग मतदान करें।
ट्रंप पर अश्वेत अमेरिकियों को नुकसान पहुंचाने का आरोप
उनका मानना है कि केवल अमीर लोगों को मतदान करना चाहिए और जब सभी अमेरिकी मतदान करेंगे, तो अमेरिका की बात सुनी जाएगी।” उन्होंने कहा, ‘‘अब समय आ गया है कि डोनाल्ड ट्रंप अपना बोरिया बिस्तर बांध लें और घर जाएं।’ बाइडेन ने कहा, ‘‘हमने बहुत अराजकता देख ली। हमने बहुत नस्लवाद देख लिया। हमने बहुत ट्वीट, गुस्सा, घृणा और गैर जिम्मेदाराना व्यवहार देख लिया। हमें बहुत काम करना है। यदि मुझे राष्ट्रपति चुना जाता है, तो हम काम करेंगे। हम पहले ही दिन से कोविड-19 को काबू करने के लिए काम करेंगे।” उन्होंने ट्रंप पर अश्वेत अमेरिकियों को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया।