बिजनौर:
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में बिजली विभाग के कर्मचारी की बाइक का चालान काटना पुलिस को महंगा पड़ गया क्योंकि बिजली विभाग के कर्मचारी ने थाने की लाइट काट दी.

मामला बिजनौर जिले का नांगल सोती थाने का है जहाँ बिजली कर्मचारी रविंद्र कुमार ने खानपुर चौराहे पर पुलिस चेकिंग कर रहे दरोगा से बताया था कि वह बिजली की लाइन जोड़ने जा रहा है जल्दबाजी में हेलमेट सॉफतपुर बिजली घर में ही छोड़ आया है. लेकिन दरोगा ने उसकी दलील नहीं सुनी और उसका चालान काट दिया. अपनी बाइक के चालान काटने की सूचना उसने अपने अधिकारियों को दी और अधिकारियों ने कहा कि नांगल सोती थाने पर बिजली विभाग का 466000 रुपए बकाया है. लिहाजा उसकी लाइन काट दो.

यह आदेश सुनते ही तुरंत थाने की बिजली काट दी. नांगल सोती थाने के कर्मचारियों ने जब बिजली विभाग में बिजली काटे जाने की शिकायत की, तो सॉफ्टपुर बिजली घर के जूनियर इंजीनियर ध्रुव कुशवाहा ने थाने में लिखित सूचना दी कि 466000 नांगल सोती थाने पर बिजली विभाग का बिल बकाया है, बिजली बकायेदारों के खिलाफ बिजली काटे जाने का अभियान चल रहा है. इस वजह से पुलिस थाने की बिजली काटी गई है. हालांकि बिजली विभाग के अधिकारियों की मान मनोव्वल करने के बाद नांगल सोती थाने की बिजली जोड़ दी गई.