नया प्रधानमंत्री चुनने का समय आ गया: प्रियंका गाँधी
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर चुनाव प्रचार के दौरान अपने भाषणों के जरिये अपने पद की गरिमा को कम करने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को कहा कि देश की राजनीति को ‘‘ठीक’’ करने के लिए एक नया प्रधानमंत्री चुनने का समय आ गया है।
प्रियंका ने यहां एक चुनावी रैली में हासन से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार एवं यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे जेडी (एस) के निलंबित नेता प्रज्वल रेवन्ना के पक्ष में प्रचार करने के लिए भी मोदी पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा, ‘‘इस देश में प्रधानमंत्री चुनने की एक अच्छी परंपरा रही है और पंडित जवाहरलाल नेहरू और लालबहादुर शास्त्री जैसे कई दिग्गज नेता देश के प्रधानमंत्री रहे हैं। दो अन्य प्रधानमंत्रियों ने देश के लिए अपने जीवन का बलिदान कर दिया। जब आप एक प्रधानमंत्री चुनते हैं, तो आपके मन में उनके लिए पूरा सम्मान होता है और आप उम्मीद करते हैं कि वह अपने पद की गरिमा बनाए रखेंगे।’’
प्रियंका ने प्रज्वल रेवन्ना मामले का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘लेकिन आज हमारे प्रधानमंत्री ऐसे नेता के साथ मंच पर आते हैं जिन्होंने कई महिलाओं का यौन शोषण किया है और उनके नाम पर वोट मांगते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘जब चीजें (तथ्य) सामने आती हैं तो व्यक्ति (आरोपी) देश छोड़कर भाग जाता है और प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को पता भी नहीं चलता। वे लोगों के सामने ऐसे बोलते हैं जैसे उन्हें कुछ पता ही नहीं हो। उन्हें सब पता होता है कि कौन कहां है, कहां जा रहा है, लेकिन ये नेता भाग गये और उन्हें पता नहीं चला।’’
दावणगेरे लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में आयोजित रैली में उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला भी मौजूद थे। इस क्षेत्र में सात मई को मतदान होगा।
प्रधानमंत्री पर चुनाव के दौरान अपने भाषणों के माध्यम से पद की गरिमा को कम करने का आरोप लगाते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि एक तरफ वह महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की बात करते हैं, लेकिन दूसरी तरफ महिलाओं के खिलाफ अपराधियों के पक्ष में खड़े हैं।
उन्होंने पूछा, ‘‘वह किस मुंह से कहते हैं कि वे महिलाओं की रक्षा करेंगे?…चुनाव मंच पर वह पाकिस्तान के बारे में बोलते हैं, जब भारत में चुनाव होते हैं तो क्या आपको दस साल के शासन के बाद अपने प्रधानमंत्री से ऐसी उम्मीद होती है?’’
प्रियंका ने कहा, ‘‘समय आ गया है कि आप एक नया प्रधानमंत्री चुनें। समय आ गया है कि आप देश की राजनीति को ठीक करें जैसा कि आपने कर्नाटक में किया था। यह आपका देश है, इसकी रक्षा करना आपकी जिम्मेदारी है।’’
उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी का उन बड़े अरबपतियों के साथ ‘अच्छा संपर्क’ है जो मीडिया को नियंत्रित करते हैं ताकि वे ‘सच्चाई न दिखा सकें’।
उन्होंने दावा किया कि मोदी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के खिलाफ बोलने वालों की आवाज बंद करने और विपक्षी नेताओं को दबाने और धमकाने का प्रयास किया जा रहा है। प्रियंका ने कहा कि ‘‘हमारे इतिहास में पहली बार’’ चुनाव के दौरान दो मुख्यमंत्री जेल में हैं।’’