कमिंस की जगह केकेआर से जुड़े टिम साउथी
अदनान
दो बार की आईपीएल खिताब विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स ने न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउथी को अपने साथ जोड़ा है। टिम साउथी को आईपीएल 2021 में पैट कमिंस की जगह शामिल किया गया है, जो कि केकेआर के लिये आईपीएल के 14वें सीजन के बचे हुए मैचों में खेलते नजर आयेंगे।
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के हेड कोच ब्रैंडन मैक्कलम ने टिम साउथी के टीम में शामिल होने पर कहा कि हम टिम साउथी को अपनी टीम के साथ जोड़कर काफी खुश हैं। उन्होंने कई मौकों पर खुद को एक मैच विनर साबित किया है और हम केकेआर की मजबूत पेस अटैक टीम में उनका स्वागत करते हैं।
मैक्कलम ने आगे बात करते हुए कहा कि आईपीएल 2021 के बचे हुए सीजन के लिये पैट कमिंस की गैरमौजूदगी के चलते हम टीम में अनुभव को जोड़ना चाहते थे और टीम की गेंदबाजी को एक अच्छे लीडर के साथ उतारना चाहते थे। हमें खुशी है कि टिम साउथी इस काम के लिये सबसे बेहतर विकल्प नजर आ रहे थे और वो अब टीम का हिस्सा हैं।
उल्लेखनीय है कि कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने निजी कारण का हवाला देते हुए आईपीएल 2021 के बचे हुए सीजन से अपना नाम वापस ले लिया है, इसमें पैट कमिंस का नाम भी शामिल है। हालांकि रिपोर्ट की मानें तो पैट कमिंस टी20 विश्व कप की तैयारियों से पहले अपनी पत्नी के साथ समय बिताना चाहते हैं, जो कि जल्द ही अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं।
आईपीएल 2019 में टिम साउथी आखिरी बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से नजर आये जिसमें उन्होंने 3 मैच खेलकर 9 ओवर गेंदबाजी की और 118 रन देकर सिर्फ एक ही विकेट हासिल किया था। इसके चलते आरसीबी की टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया था अगले दो सीजन के ऑक्शन में उन्हें किसी टीम ने अपने खेमे में शामिल नहीं किया।
आपको बता दें कि साउथी आईपीएल में 305 अंतर्राष्ट्रीय मैचों और न्यूजीलैंड के लिये 603 विकेट के अनुभव के साथ वापसी कर रहे हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आईपीएल 2021 के बचे हुए सीजन का आगाज अबु धाबी के शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम में आरसीबी के खिलाफ 20 सितंबर 2021 से करेगी।