टिकैत की भाजपाइयों को खुली धमकी, अब आये तो बक्कल उधेड़ देंगे
नई दिल्ली: दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर आज किसान प्रदर्शनकारियों और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि ये मंच संयुक्त मोर्चे का है और इसपर किसी ने भी कब्ज़े की कोशिश की तो बक्कल उधेड़ देंगे. इस मंच पर आना है तो भाजपा छोड़कर आना होगा।
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सड़क पर मंच होने का मतलब ये नहीं है कि कोई भी मंच पर आ जाएगा. अगर आना ही है तो बीजेपी छोड़कर आ जाएं, जो कब्जा करने की कोशिश करेगा उनके बक्कल उधेड़ दिए जाएंगे.
किसान नेता राकेश टिकैत से जब सवाल किया गया कि आप धमकी दे रहे हैं? तो टिकैत ने कहा कि हां, मैं धमकी दे रहा हूं. मंच पर कब्जा करने नहीं दिया जाएगा, पूरे प्रदेश में उन्हें कहीं आने नहीं दिया जाएगा. ये सब पुलिस की मौजूदगी में हुआ है, बीजेपी वालों कोशिश थी कि वो मंच पर झंडा लगाएं और अपने नेता का स्वागत करें.
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि हमारे लोगों ने किसी की गाड़ी पर पत्थर नहीं चलाए हैं, अगर कोई अब आया तो उसकी गाड़ी नहीं निकलने दी जाएगी. यहां पर गोला-लाठी का सामान तैयार है, जो भी बीजेपी का कार्यकर्ता मंच की तरफ आएगा उसपर एक्शन लिया जाएगा.
राकेश टिकैत ने कहा कि बीजेपी वाले इस आंदोलन पर कब्जा करना चाह रहे हैं, तीन दिनों से अलग-अलग इलाकों में वो आ रहे हैं. पुलिस भी इनका साथ दे रही है. राकेश टिकैत ने कहा कि अगर ये रोज-रोज होगा तो उनका इलाज कर दिया जाएगा. राकेश टिकैत ने कहा कि वो इस बारे में मामला भी दर्ज करवाएंगे.
दरअसल, बुधवार दोपहर को बीजेपी के कुछ कार्यकर्ता गाजीपुर बॉर्डर के पास अपने एक नेता का स्वागत करने पहुंचे थे. लेकिन देखते ही देखते यहां बवाल हो गया. किसान प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि बीजेपी के कार्यकर्ता उनके मंच पर आने की कोशिश कर रहे थे.