‘Tik-Tok बैन आवेग में लिया गया फैसला है: नुसरत जहां
नई दिल्ली: मोदी सरकार द्वारा टिकटॉक सहित 59 चीनी एप पर प्रतिबंध लगाए जाने को लेकर लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। ऐसे में एक्टर रहीं तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां ने भी इसे लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। नुसरत जहां ने टिक टॉक बैन करने के सरकार फैसले पर सवाल खड़े किए हैं।
नुसरत जहां ने बुधवार को कहा, ‘टिक टॉक एक मनोरंजन ऐप है। यह आवेग में लिया गया फैसला है। रणनीतिक योजना क्या है? उन लोगों का क्या जो बेरोज़गार होंगे? लोगों को नोटबंदी की तरह इसे भी झेलना पड़ेगा। मुझे बैन से कोई दिक्कत नहीं क्योंकि ये राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए है। लेकिन इन सवालों का जवाब कौन देगा?
बता दें कि नुसरत जहां ने ये बातें तब कहीं जब वह रथ यात्रा जश्न में शामिल होने को कोलकाता स्थित इस्कॉन मंदिर पहुंची थीं। इसी दौरान पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए ये बातें कहीं।
मोदी सरकार ने सोमवार को टिकटॉक और यूसी ब्राउज़र, क्लब फैक्ट्री समेत 59 चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है। सरकार ने इन ऐप्स को सुरक्षा के लिहाज से खतरनाक बताया है।