टिक टॉक की मदर कंपनी को हो सकता है 6 बिलियन डॉलर का नुकसान
नई दिल्ली: भारत ने सोमवार को टिक टॉक समेत 59 चीनी मोबाइल ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया था। अब इसका भारी नुकसान चीनी कंपनियों को होता हुआ दिख रहा है। टिक टॉक की मदर कंपनी बाइट डांस को इसकी वजह से 6 बिलियन डॉलर का नुकसान हो सकता है। बाइट डांस चीनी इंटरनेट कंपनी है। ये बाते ग्लोबल टाइम्स ने सूत्रों का हवाला देते हुआ गुरुवार को कही है। एक अन्य सूत्र के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले कुछ वर्षों में डांस बाइट कंपनी ने भारतीय बाजार में एक बिलियन डॉलर से अधिक का निवेश किया था। अब लगे प्रतिबंध की वजह से कंपनी का कारोबार ठप हो गया है जिससे 6 बिलियन डॉलर का नुकसान हो सकता है।
ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट में इस बात का भी दावा किया गया है कि ये आंकड़ा अन्य सभी ऐप्स के संभावित नुकसान को पार कर जाएगा। बाइट डांस की तहत आने वाला टिक टॉक एक वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म है और हेलो एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसे कंपनी ने भारतीय बाजार में उतारा था। इसी का एक और ऐप है जो विगो वीडियो के नाम से जाना जाता है। इसे भी भारत सरकार द्वारा बैन कर दिया गया है।